राजसमन्द। अन्तर्राष्ट्रीय राम स्नेही सम्प्रदाय के आचार्य रामदयाल महाराज ने कहा कि आचार्य संहिता की पालना करने से ही आतंक हिंसा का शमन संभव है। हनुमान को शक्ति एवं भक्ति का शमन संभव है। हनुमान को शक्ति एवं भक्ति का प्रतिक बताते हुए कहा कि समस्त देव शक्तियाें को एकजुट होकर संघर्ष की आवश्यकता है।
वे हनुमान जयंती के अवसर पर बालाजी धाम उमराया में आयोजित विशाल धर्मसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर आयताें की धूणी के बाल योगी सन्तोष नाथ, वेरो का मठ के संत रविन्द्र पुरी, भारत माता मंदिर के राम स्वरूपदास, पुष्कर आश्रम के बिहारीदान और रोकडिया हनुमान के बजरंग दास महाराज भी उपस्थित थे। धर्मसभा मे विशिष्ट अतिथि के रूप में आरके मार्बल के निदेशक विमल पाटनी, निर्मल जैन समाज सेवी शांतिलाल सिंघवी, भाजपा नेता धर्मनारायण जोशी, पूर्व प्रधान भानु पालीवाल, राजसमन्द भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत उपस्थित थे। महन्त रविन्द्रपुरी ने कहा कि धर्मसभा के माध्यम से चरित्र चिन्तन को उत्कृष्टता प्रदान करना है उन्होने कहा कि धर्म में आडम्बर समाज में विकृति लाता है। ऐसे में हमें इससे बचने का प्रयास करना होगा। सभा को बालयोगी सन्तोषनाथ महाराज, संस्थापक महेन्द्र कोठारी, धर्मनारायण जोशी, समाज सेवी मधुसुदन व्यास, घीसूलाल कोठारी, बाबुलाल कोठारी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर अरबन कॉपरेटीव बैंक के चेयरमेन हरिसिंह राठौड, नानालाल सार्दुल, जिला परिषद सदस्य ललित चोरडिया, गणेशदास वैष्णव, भीम सिंह चौहान, कैलाश जोशी, पवन शर्मा, हेमंत लडढ़ा एवं जगदीश लड्ढ़ा भी उपस्थित थे। संयोजन कमल किशोर व्यास ने किया।
कुरज : महिला मोर्चा कुरज के तत्वावधान में ग्राम के संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर संगीतमय हनुमान पाठ, कीर्तन सहित विविध धार्मिक आयोजन हुए। इस अवसर पर कैलाश गिरी गोस्वामी, मधु गिरी गोस्वामी, उदयलाल सोनी, कान्ता लाहौटी आदि उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment