चित्तौड़गढ़, 12 अप्रेल (प्रासं)।
अन्तर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश जगदगुरू आचार्य रामदयाल महाराज ने कहा कि विश्वास ही सफलता की कुंजी है, एवं इस विश्वास को विशेष तौर पर बैंको को उपभोक्ताओं के प्रति बनाए रखना चाहिए।
रामदयाल महाराज ने यहां चित्तौड़गढ़ अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. के प्रधान कार्यालय एवं मुख्य शाखा के केशव माधव सभागार में स्थित भूतल में स्थानान्तरित होने पर आयोजित मंगल प्रवेश समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बैंको में जिस तरह अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है, वह चिंता का विषय है।
इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष आई.एम.सेठिया ने रामदयाल महाराज एवं समारोह में मौजूद गणमान्य नागरिकों का स्वागत करते हुए बताया कि उक्त बैंक की सकल जमाएं अब तक 18.63 करोड़ एवं कुल अग्रिम 9.21 करोड़ तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष की तुलना में बैंक का मुनाफा 35.66 लाख रूपए तक पहुंच गया है एवं आगामी 30 जून से पूर्व चन्देरिया एवं बेगूं में भी बैंक की शाखाएं प्रारम्भ की जा रही है। समारोह की अध्यक्षता एस.बी.बी.ज.ð के उप महाप्रबन्धक ए.एल. जैन ने की ।
Monday, May 11, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment