बड़ीसादड़ी, 16 जन. (प्रासं)। बड़े-बुजुर्ग एवं माता-िपता अपने बच्चे बच्चियों का जन्म महोत्सव एवं शादी की सालगिरह गौशालाओं में गायों की सेवा कर मनाए।
उक्त कथन अन्तर्राष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के पीठाधीश स्वामी रामदयाल महाराज ने बड़ीसादड़ी ऊं शांती गौशाला का अवलोकन करने के दौरान व्यक्त करते हुए कहे। इसके पश्चात स्वामी रामदयाल महाराज का झाला मन्ना सर्कल पर भव्य स्वागत किया गया जहां से वे मखमली चटाई पर पैदल रवाना हुए। रास्ते में बोहरा सम्प्रदाय, माहेश्वरी समाज, भारत-िवकास परिषद, विजयवर्गीय परिवार, गायत्री परिवार, लक्ष्मीनारायण सत्संग समिति, राजपूत समाज द्वारा भव्य पदरावनी कार्यक्रम आयोजित कर पूजा अर्चना कर स्वागत किया।
स्वामी रामदयाल महाराज के बड़ीसादड़ी में राधेश्याम पोरवाल के मकान पर पदरावनी कार्यक्रम से पूर्व उन्हें जुलूस के रूप में कई जनप्रतिनिधियों व स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों ने पुनः बड़ीसादड़ी पधारने का न्यौता दिया।
इससे पूर्व स्वामी रामदयाल महाराज ने बानसी में दूसरे दिन महेश हवेली चौक में प्रवचन देते हुए देश की नारियों से बच्चों में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने का आव्हान किया।
Monday, May 11, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment