नाथद्वारा, ८ अक्टू. (प्रासं) । फौज स्थित रामद्वारा में चल रहे चातुर्मास सत्संग के दौरान युवा संत उत्तमराम शास्त्री ने कहा कि ईश्वर की मार में भी प्यार होता है वो जिसे मारते है, उसे तारते भी है।
शास्त्री ने कंस का उदाहरण देते हुए कहा कि कंस वैरभाव से कृष्ण का विचार करता था फिर भी उसके मन में कृष्ण का वास तो था इसीलिए उसका उद्धार हो गया। शास्त्री ने कहा कि ईश्वर से संबंध कायम करने वालों को सब कुछ मिलता है। इस दौरान कंस वध की झांकी मय प्रस्तुति दी गई। भक्त मदन कुमावत ने बताया कि शुक्रवार को हायर सैकण्डरी स्कूल प्रांगण में रूकमणी विवाह का भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा।
संतों का समागम १२ को
धर्मनगरी में १२ तारीख को रामस्नेही संप्रदाय के संतों का समागम होगा। १२ तारीख को रात्रि ८ बजे भागवत महापुराण की पूर्णाहुति होगी वही सोमवार को प्रात: ९ बजे हवन होगा तत्पश्र्चात संतों के सानिध्य में शोभायात्रा निकलेगी।
Tuesday, May 19, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment