बड़ीसादड़ी, 15 जन. (प्रासं)। देश में फैल रहे आतंकवाद के खात्मे के लिए देश के प्रत्येक युवा को सैन्य प्रशिक्षण दिया जाना चाहिये।
उक्त कथन गुरूवार को अन्तर्राष्ट्रीय रामस्नेही समुदाय के पीठाधीश्वर स्वामी रामदयाल जी महाराज ने बानसी में महेश भवन के उदघाटन पश्चात आयोजित प्रवचन के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की कोई जात नहीं होती। उनकी तो सिर्फ एक जात आतंकवाद ही होती है जिसके खात्मे को लेकर भारत के प्रत्येक नागरिक व युवा को चिंतन व मनन करने की महत्ती आवश्यकता है।
इससे पूर्व स्वामी रामदयाल जी महाराज के बानसी आगमन पर भव्य स्वागत के साथ ही गांव में ढोल नगाड़ों के साथ मंगल पदरावनी की गई। इसके पश्चात नवनिर्मित महेश भवन का उदघाटन किया। इस अवसर पर माहेश्वरी नवयुवक मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र झंवर, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गगरानी, युवा संगठन के जिला प्रवक्ता निलेश बलदवा, पूर्व जिलाध्यक्ष हरकलाल बसेर, बड़ीसादड़ी के अध्यक्ष मोहनलाल पोरवाल, भीण्डर के अध्यक्ष रतनलाल, बोहेड़ा अध्यक्ष सीताराम मालू सहित कई पुरूष युवा व राजपूती चुंदड़ पहनी महिलाएं उपस्थित थी।
उदघाटन कार्यक्रम पश्चात महेश भवन परिसर के बाहर चौक में आयोजित प्रवचन कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूर्व जिलाध्यक्ष हरकलाल बसेर ने भामाशाहों के अभिनंदन की औपचारिक रस्म अदा की। वहीं पीठाधीश्वर रामदयाल महाराज ने भामाशाहों को शाल एवं बानसी के अध्यक्ष दिनेश बसेर ने माल्यार्पण कर भामाशाह भंवरलाल गदिया, मदनलाल गदिया, बद्रीलाल मालू, शांतिलाल आगाल, ऊ ंकारलाल गदिया को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान बस्सी के गोपाल कोठारी ने आकर्षक भजन की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के इस अवसर पर बानसी युवा मण्डल के प्रमोद मालू, बड़ीसादड़ी के अध्यक्ष कैलाश नाराणीवाल, बोहेड़ा के रमेश काबरा सहित विभिन्न धर्म सम्प्रदाय के व्यक्ति उपस्थित थे।
Monday, May 11, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment