राम सनेही जद कहे , रटे राम ही राम | जीवन अर्पण राम को, राम करे सब काम || अमृत 'वाणी'

|| राम || || राम || || राम || || राम || || राम | अगर इस ब्लॉग के सन्दर्भ में आप की कोई राय , सुजाव हें तो हम आपके सुजवो का स्वागत करते हें , आप हमें मेल कर सकते हें हमारा मेल ID हें amritwani.com@gmail.com पर मेल करें अधिक जानकारी के लिए हमारी वेब साइड www.amritwani.com पर देखे |

Tuesday, September 1, 2009

रामस्नेही सम्प्रदाय के प्रमुख आचार्य

रामस्नेही सम्प्रदाय के प्रमुख आचार्य
1 आद्याचार्य श्री रामचरण दास-
जन्म- वि सं 1776 माघ शुक्ला 14, शनिवार।
जन्म स्थान- सौडो। जाति- वैश्य (विजयवर्गीय)
नख- कापड़या। दीक्षा- वि सं 1808 भादवा सुदी 7 ।
दीक्षा स्थान- दातड़ा(मेवाड़)
लीला विस्तार- वि सं 1855 बैसाख कृष्णा 5 (शाहपुरा)
2 महाराज श्री रामजन-
जन्म- वि सं 1795 जन्म स्थान- सिरस्यो ।
जाति- वैश्य (माहेश्वरी-लढ़ा) दीक्षा- वि सं 1824
गादी- वि सं 1855
लीला विस्तार- वि सं 1867 आषाढ़ कृष्णा 11 बुधवार ।
3 महाराज श्री दुल्हेराम-
जन्म- वि सं 1813 ज्येष्ठ शुक्ला 11
जन्म स्थान- जयपुर । जाति- वैश्य (खण्डेलवाल)
वैराग्य धारण- वि सं 1833 गुजरात प्रवास- वि सं 1837
गादी- वि सं 1867
लीला विस्तार- वि सं 1881 आषाढ़ कृष्णा 10 मंगलवार।
4 महाराज श्री चत्रदास-
जन्म- वि सं 1809 जन्म स्थान- आलोरी ।
जाति- काछेला चारण। दीक्षा- वि सं 1821
गादी- वि सं 1881
लीला विस्तार- वि सं 1887 माघ कृष्णा 5 ।
5 महाराज श्री नारायण दास-
जन्म- वि सं 1853 जन्म स्थान- भुंडैल।
दीक्षा- वि सं 1887 गादी- वि सं 1887
लीला विस्तार- वि सं 1905 मगसर कृष्णा 9 ।
6 महाराज श्री हरिदास-
जन्म- वि सं 1860 जन्म स्थान- आगूंचा(मेवाड़) ।
दीक्षा- वि सं 1872 गादी- वि सं 1905
लीला विस्तार- वि सं 1921 चैत्र शुक्ला 8 ।
7 महाराज श्री हिम्मत राम-
जन्म- वि सं 1883 अश्विन कृष्णा 14
जाति- मारु चारण जन्म स्थान- धानणी(सीकर) ।
दीक्षा- वि सं 1907 गादी- वि सं 1921
लीला विस्तार- वि सं 1947 चैत्र शुक्ला 9 ।
8 महाराज श्री दिलशुद्ध राम-
जन्म- वि सं 1910 जन्म स्थान- अभयपुर(मेवाड़) ।
दीक्षा- वि सं 1915 गादी- वि सं 1947
लीला विस्तार- वि सं 1953 आसोज सुदी 12 ।
9 महाराज श्री धर्म दास-
जन्म- वि सं 1906 कार्तिक कृष्णा 13
जन्म स्थान- पलोई । दीक्षा- वि सं 1918
गादी- वि सं 1953
लीला विस्तार- वि सं 1954 कार्तिक सुदी 5 शनिवार ।
10 महाराज श्री दयाराम-
जन्म- वि सं 1918
जन्म स्थान- सांगरिया(मेवाड़) । दीक्षा- वि सं 1929।
गादी- वि सं 1954
लीला विस्तार- वि सं 1962 आषाढ़ सुदी 4 गुरुवार।
11 महाराज श्री जगराम दास-
जन्म- वि सं 1907 भादवा सुदी 4
जन्म स्थान- इन्दराणी(बालोतरा) । जाति-राजपूत
दीक्षा- वि सं 1934 फ़ाल्गुन कृष्णा 7 ।
गादी- वि सं 1962 कार्तिक कृष्णा 5 ।
लीला विस्तार- वि सं 1967 चैत्र सुदी 13 ।
12 महाराज श्री निर्भय राम-
जन्म- वि सं 1943 चैत्र सुदी 13
जन्म स्थान- बररामो(मालवा) । जाति-चारण।
दीक्षा- वि सं 1955 चैत्र कृष्णा 5 ।
गादी- वि सं 1967 बैशाख कृष्णा 10 ।
लीला विस्तार- वि सं 2012 श्रावण सुदी 13 सोमवार।
13 महाराज श्री दर्शनराम-
जन्म- वि सं 1954
जन्म स्थान- गढ़वाड़ा(मेवाड़) । दीक्षा- वि सं 1961 आषाढ़ सुदी 11 ।
दीक्षा स्थान- उदयपुर गादी- वि सं 2012 कार्तिक कृष्णा 5 ।
आचार्य पद्त्याग- वि सं 2015 चैत्र कृष्णा 5 ।
लीला विस्तार- वि सं 2035 दिनांक 17/10/1978 ।
14 महाराज श्री रामकिशोर-
जन्म- वि सं 1976 चैत्र सुदी 13 शनिवार
जन्म स्थान- ढाबर(मारवाड़) । दीक्षा- वि सं 1983 मार्गशीष सुदी 11 ।
दीक्षा स्थान- शाहपुरा गादी- वि सं 2016 चैत्र सुदी 8 ।
लीला विस्तार- वि सं 2050 पोष कृष्णा 11 दिनांक 08/01/1994 ।
15 महाराज श्री रामदयाल-
जन्म- 26 सितम्बर 1956
जन्म स्थान- इन्दौर(मध्यप्रदेश) । दीक्षा- वि सं 2028 फ़ाल्गुन कृष्णा 13 ।
दीक्षा स्थान- चित्तौड़ गादी- 20 जनवरी 1994 ।

1 comment:

copyright©amritwani.com

: सभी कानूनी विवादों के लिये क्षेत्राधिकार चित्तोडगढ होगा। प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक/संचालकों का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। सम्प्रदाय विरोधी , अनैतिक,अश्लील, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी , मिथ्या , तथा असंवैधानिक कोई भी सामग्री यदि प्रकाशित हो जाती है तो वह तुंरत प्रभाव से हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता भी समाप्त करदी जाएगी। यदि कोई भी पाठक कोई भी आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक मंडल को सूचित करें |