राम सनेही जद कहे , रटे राम ही राम | जीवन अर्पण राम को, राम करे सब काम || अमृत 'वाणी'

|| राम || || राम || || राम || || राम || || राम | अगर इस ब्लॉग के सन्दर्भ में आप की कोई राय , सुजाव हें तो हम आपके सुजवो का स्वागत करते हें , आप हमें मेल कर सकते हें हमारा मेल ID हें amritwani.com@gmail.com पर मेल करें अधिक जानकारी के लिए हमारी वेब साइड www.amritwani.com पर देखे |

Monday, May 11, 2009

विश्वास ही सफलता की कुंजी: रामदयाल

चित्तौड़गढ़, 12 अप्रेल (प्रासं)।
अन्तर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश जगदगुरू आचार्य रामदयाल महाराज ने कहा कि विश्वास ही सफलता की कुंजी है, एवं इस विश्वास को विशेष तौर पर बैंको को उपभोक्ताओं के प्रति बनाए रखना चाहिए।
रामदयाल महाराज ने यहां चित्तौड़गढ़ अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. के प्रधान कार्यालय एवं मुख्य शाखा के केशव माधव सभागार में स्थित भूतल में स्थानान्तरित होने पर आयोजित मंगल प्रवेश समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बैंको में जिस तरह अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है, वह चिंता का विषय है।
इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष आई.एम.सेठिया ने रामदयाल महाराज एवं समारोह में मौजूद गणमान्य नागरिकों का स्वागत करते हुए बताया कि उक्त बैंक की सकल जमाएं अब तक 18.63 करोड़ एवं कुल अग्रिम 9.21 करोड़ तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष की तुलना में बैंक का मुनाफा 35.66 लाख रूपए तक पहुंच गया है एवं आगामी 30 जून से पूर्व चन्देरिया एवं बेगूं में भी बैंक की शाखाएं प्रारम्भ की जा रही है। समारोह की अध्यक्षता एस.बी.बी.ज.ð के उप महाप्रबन्धक ए.एल. जैन ने की ।

No comments:

Post a Comment

copyright©amritwani.com

: सभी कानूनी विवादों के लिये क्षेत्राधिकार चित्तोडगढ होगा। प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक/संचालकों का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। सम्प्रदाय विरोधी , अनैतिक,अश्लील, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी , मिथ्या , तथा असंवैधानिक कोई भी सामग्री यदि प्रकाशित हो जाती है तो वह तुंरत प्रभाव से हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता भी समाप्त करदी जाएगी। यदि कोई भी पाठक कोई भी आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक मंडल को सूचित करें |