भीलवाड़ा, 21 जून (प्रासं)। वन, पर्यावरण एवं खनिज राज्यमंत्री रामलाल जाट ने कहा कि अकाल एवं भीषण गर्मी के प्रकोप से पशुधन को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा पशुओं के लिए चारा-पानी की उपलब्धता एवं मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु दवाईयों की पुख्ता व्यवस्था की गई है।
रामलाल जाट ने आज बड़ा महुआ ग्राम में श्री गोपाल गौ सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सभी गौशालाओं के पशुओं के लिए प्रति पशु अनुदान राशि स्वीकृत की है ताकि पशुधन के लिए चारे-पानी का प्रबन्ध हो सके। अकाल प्रभावित इलाकों में चारा डीपो खोलकर पशुपालकों को अनुदानित दर पर चारे का वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय का विशेष महत्व रहा है। गौसेवा एक पुण्य का कार्य है अत: ऐसे पुनीत कार्यों में सभी का सहयोग अपेक्षित है।
वनमंत्री ने कहा कि अनावृष्टि, अल्पवृष्टि एवं अकाल के हालात से झूंझ रहे राजस्थान में मुख्यमंत्री की पहल पर ''हरित राजस्थान'' अभियान चलाया जाकर वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि प्रदेश हराभर बने और अच्छी बरसात की संभावनाएं बढ़े। इस महत्वपूर्ण अभियान की सफलता में आम आदमी की भागीदारी बहुत आवश्यक है
कार्यक्रम में रामस्नेही संप्रदाय के प्रमुख आचार्य रामदयाल जी महाराज ने अपने उद्बोधन में गौ सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गौशालाएं खोलना आसान है लेकिन उन्हें चलाने में अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे में पूरी निष्ठा के साथ गौसेवा के कार्य को अनुष्ठान समझ कर गौशाला का संचालन किया जाना चाहिए। गौशाला के लिए दान दाताओं द्वारा उपलब्ध राशि का उपयोग भी गौसेवा कार्यों में ही हो, यह भी पूरी तरह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति द्वारा प्रकाशित वृद्घाश्रम दिग्दर्शन फोल्डर का भी विमोचन किया गया।
समारोह को सुवाणा पंचायत समिति के उपप्रधान दीपक व्यास, पूर्व प्रधान भंवर लाल गर्ग ने भी संबोधित किया। अंत में श्याम सुन्दर विजयवर्गीय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के उदयलाल समदानी, बख्तावर मल डीडवाणियां, दिनेश झंवर, सुरेन्द्र सुराणा, डा. डांगी, महावीर समदानी भी उपस्थित थे। प्रारंभ में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री ने गौपाल गौशाला का अवलोकन किया।
Sunday, June 28, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment